Maharashtra: एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को ठगने के आरोप में दो लोग धरे गये
ATM Machine | Image Used for Representational Purpose Only | (Photo Credits: Money Control.com)

पालघर, 26 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में कुछ बैंकों के एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को कथित रूप से ठगने को लेकर पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम केंद्रों में बैंक ग्राहकों की मदद करने की आड़ में डेबिट/क्रेडिट कार्ड चुरा लिये जाने की शिकायतें मिलने के बाद मीरा भयंदर वसाई विरार पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की.

अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बधाक ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने परवेज अकबरअली शेख (31) और शंकर रंगनाथ सुराडकर (37) को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक कार एवं दो मोबाइल फोन जब्त किये. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

उन्होंने बताया कि ये दोनों पालघर के विरार एवं नालासोपारा इलाकों में एटीएम केंद्रों में ग्राहकों को ठगने तथा उनके डेबिट कार्ड चुरा लेने में कथित रूप से शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि वे राज्य के अन्य भागों में भी ऐसा ही अपराध करते थे.