पुणे, 10 अगस्त महाराष्ट्र के पुणे शहर में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के 'ब्रेक फेल' हो गए जिसके बाद वह कई वाहनों से टकराया। इन भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक अधिकारी को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह घटना के बाद कटराज-कोंढ़वा मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
उन्होंने बताया, ''ब्रेक फेल होने की वजह से एक ट्रक ने कटराज-कोंढ़वा मार्ग पर कोंढ़वा श्मशान के समीप आठ अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।''
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान प्रशांत चोरे के रूप में हुई है और सात अन्य लोगों को चोटें आईं हैं।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोंढ़वा पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष सोनावने ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)