गोंडिया (महा), सात जनवरी पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बाघिन की मौत के आरोप में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने जंगली सूअर को मारने के लिए विद्युत प्रवाहित तार बिछाया था, लेकिन उसके संपर्क में आई बाघिन की करंट लगने से मौत हो गई।
तुमसर वन क्षेत्र के झांझरिया में कंपार्टमेंट संख्या 74 में सोमवार को तीन साल की बाघिन का शव मिला, जो चार टुकड़ों में कटा हुआ था और उस पर जलने के निशान भी थे।
प्राधिकारियों ने मामले का खुलासा करने और अपराधियों की तलाश के लिए पेंच टाइगर रिजर्व (नागपुर) तथा गोंदिया वन विभाग के श्वान दस्तों की मदद ली।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पचरा गांव निवासी राजू पीरतराम वरकड़े से पूछताछ की गई और श्वान दस्ता, पुलिस को सीधे उनके घर ले गया। वरकड़े का खेत उस स्थान पर है, जहां बाघिन का शव मिला था।
अधिकारियों ने बताया कि शव को टुकड़ों में काटने के लिए इस्तेमाल किया गया बड़ा चाकू बरामद हुआ। इसके बाद वरकड़े ने तुमसर तहसील के नवेगांव निवासी राजेंद्र महादेव कुंजम और दुर्गेश रतिराम लासुंते के नाम बताए। अधिकारी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने दो जनवरी को एक जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 'इलेक्ट्रिक वायर' बिछाया था, लेकिन इससे बाघिन की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)