देश की खबरें | महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ में काला जादू करने के आरोप में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार

पुणे, 28 जून महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में काला जादू करने के आरोप में 29 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रसाद भीमराव तामदार का बावधन क्षेत्र में एक आश्रम है और वह ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक समाधान देने का दावा करता था।

पुलिस के अनुसार, तामदार अपने अनुयायियों से एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराता था और इस ऐप के जरिए वह उनके फोन की निजी जानकारियों तक पहुंच बना लेता था।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह उन्हें यौनकर्मियों समेत महिलाओं के साथ संबंध बनाने को कहता था और इन गतिविधियों को गुप्त रूप से अपने मोबाइल पर देखता था।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोगों को यह कहकर फंसाता था कि वह उनके जीवन की समस्याओं का समाधान करेगा और जब लोग भरोसा कर लेते, तब वह ऐप डाउनलोड कराकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक आरोपी के खिलाफ चार शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)