देश की खबरें | महाराष्ट्र : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को कुचला, एक की मौत

पुणे, आठ जुलाई महाराष्ट्र के पुणे शहर में तेज रफ्तार से कार चला रहे एक युवक ने रविवार देर रात बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर कुचल दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक (24) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात खड़की इलाके में हैरिस ब्रिज के पास हुआ। उन्होंने बताया कि खड़की पुलिस थाने के बीट मार्शल संजोग शिंदे और समाधान कोली हैरिस ब्रिज के पास गश्त ड्यूटी पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों (शिंदे और कोली) सड़क पर गिर गए और कार चालक मौके से भाग गया। हादसे में कोली की जान चली गई, जबकि शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमने कार चालक को पकड़ने के लिए टीम तैनात की हैं।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सिद्धार्थ केंगर चला रहा था, जो एक सर्विस सेंटर का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि कार केंगर के दोस्त की थी।

अधिकारी के अनुसार, जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंगर को उसके आवास से तब गिरफ्तार किया गया, जब अपराध शाखा के कुछ कर्मचारियों ने एक क्षतिग्रस्त कार को तेजी से पुणे शहर के पिंपल निलाख इलाके की तरफ जाते हुए देखा और उसका पीछा किया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विजय कुमार मागर ने बताया कि केंगर के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, “घटना देर रात करीब 1.30 बजे हैरिस ब्रिज के पास हुई। खड़की पुलिस थाने के कर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जब उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिसे सिद्धार्थ केंगर चला रहा था।”

मागर के मुताबिक, मोटरसाइकिल जिस कार की चपेट में आई, वह केंगर के दोस्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)