ठाणे, 21 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला रिश्तेदार की मदद से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। मां को महिला रिश्तेदार से बेटे का रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बलाल ने बुधवार को बताया कि यह वारदात मंगलवार को भिवंडी में हुई और आरोपी ने शुरू में इसे दुर्घटना बताकर बचने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी व्यक्ति एवं उसकी महिला रिश्तेदार (30) को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला मां-बेटे के साथ उनके घर पर ही रहती थी।
बलाल के अनुसार महिला रिश्तेदार से रिश्तों को लेकर आरोपी की मांग का उससे अक्सर झगड़ा होता था। अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को दोनों ने बेल्ट से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि शुरू में तो आरोपी पुरूष ने इस घटना को दुर्घटना बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की शिकायत एवं घटना की जांच के बाद पुलिस ने उसे और उसकी महिला रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में भादंसं की धाराओं 302 (हत्या) एवं 34 (समान मकसद) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)