ठाणे (महाराष्ट्र), 27 फरवरी नवी मुंबई के तुरभे एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी के 37 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को अपने सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वशी के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगडे ने शनिवार को बताया कि विनोद पाटिल (48) का शव 12 फरवरी को कंपनी परिसर के भीतर से मिला था। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि पाटिल की हत्या ठोस और बिना धार वाले वस्तु से हमला करके की गई है और उसके कपाल पर जख्म हैं।’’
जांच में पता चला कि पाटिल को शराब पीने की आदत थी और वह अकसर कमरे को गंदा कर देता था जिससे कमरे में साथ रहने वाला भानुसिंह तोमर (आरोपी) नाराज रहता था।
अधिकारी ने बताया कि इसी कारण तोमर ने पाटिल की हत्या की योजना बनायी और वारदात को अंजाम दिया।
उसके खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)