देश की खबरें | महाराष्ट्र: रिश्वत मांगने का आरोपी राजस्व अधिकारी फरार, एसीबी ने बिचौलिए को पकड़ा

ठाणे, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र में एक कंपनी से कथित रूप से रिश्वत मांगने का आरोपी आरोपी ठाणे जिले का एक राजस्व अधिकारी फरार हो गया है। इस बीच, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उसके लिए बतौर बिचौलिया काम कर रहे एक निजी व्यक्ति को पकड़ा है।एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हर्षल चव्हाण ने बताया कि कंपनी के मालिकों ने हाल ही में शाहपुर तालुका के शेनवे गांव में पांच एकड़ जमीन खरीदी थी और सरकारी रिकॉर्ड में इसका विवरण अद्यतन कराने के लिए लिए राजस्व अधिकारी ज्ञानेश्वर देवीदास शिसोडे को आवेदन दिया था।

शिसोडे ने इस कार्य को करवाने के लिए बिचौलिए के रूप में अशोक दत्तात्रेय वरकुटे (62) के माध्यम से कथित तौर पर आठ लाख रुपये की मांग की।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और बृहस्पतिवार को वरकुटे को दो लाख रुपये नकद तथा ‘डमी’ नोटों के बंडलों से भरा एक बैग प्राप्त करते समय गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि राजस्व अधिकारी को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और वह भूमिगत हो गया।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार राजस्व अधिकारी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)