Maharashtra: पुलिसकर्मी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया
भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

पालघर, 12 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) में यहां वसई रोड स्टेशन पर सतर्क पुलिसकर्मी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह महिला रेल पटरियों के बीच में खड़ी थी और विपरीत दिशा से तेज गति से लोकल ट्रेन आ रही थी. शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दहानु-अंधेरी लोकल ट्रेन वसई रोड रेलवे स्टेशन पर आ रही थी, तभी प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मी एकनाथ नाइक ने महिला को पटरियों के बीचों-बीच खड़े देखा. पास में रेल ऊपरिगामी पुल पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने भी नाइक को सतर्क किया. नाइक ने मोटरमैन को तत्काल ट्रेन रोकने का संकेत दिया. इसके बाद वह दौड़कर मौके पर पहुंचे और महिला को ऐन वक्त पर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया,इसबीच ट्रेन उसके एकदम करीब आकर रुकी. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो कॉन्स्टेबल भी पुलिसकर्मी की मदद के लिए मौके पर पहुंचे. प्रवक्ता ने बताया कि महिला ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ है और वसई में अकेली रहती है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाइक के साहसिक कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है.