देश की खबरें | महाराष्ट्र : लातूर में पुलिस थाने में आत्महत्या के प्रयास में पुलिसकर्मी घायल

लातूर, 23 सितंबर महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी ने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात शहर के गांधी चौक पुलिस थाने में हुई।

उन्होंने बताया कि पांडुरंग पितले (50) नामक कांस्टेबल गांधी चौक पुलिस थाने में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने कथित तौर पर राइफल से अपने सिर में गोली मार ली।

अधिकारी ने बताया कि परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पितले को बेहोश पड़ा पाया।

उन्होंने बताया कि मंथले नगर के निवासी पितले को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अधिकारी ने कहा कि पितले विवेकानंद चौक पुलिस थाने से संबद्ध था और घटना के समय गांधी चौक पुलिस थाने में लॉक-अप ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)