देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में चेन झपटमार गिरोह के सदस्यों ने ‘पुलिस के खबरी’ पर हमला किया

ठाणे, सात सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबीवली गांव में अपराधियों के एक गिरोह ने पुलिस का खबरी होने के संदेह में 28-वर्षीय कबाड़ कारोबारी पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना मंगलवार देर रात हुई, जब लाहुजी नगर झुग्गी बस्ती में गणपति पंडाल में जफ्फार यूसुफ (अशोक) ईरानी भोजन कर रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेन झपटमारी और अन्य अपराधों में शामिल एक गिरोह के पांच सदस्य वहां गए और ईरानी के चेहरे पर कुछ छिड़क दिया। इसके बाद उन्होंने चाकू और अन्य घातक वस्तुओं से उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ईरानी से कहा कि वह पुलिस के लिए काम कर रहा है और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दे रहा है।

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ईरानी को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, मगर अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)