Maharashtra: पुलिस ने 16,180 करोड़ रुपये की भुगतान धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Photo Credits: ANI

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने आर्थिक अपराध से जुड़े एक मामले में कथित भूमिका के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला भुगतान सेवा प्रदाता की प्रणाली में सेंध लगाने और 16,180 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी से जुड़ा है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को नौपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामित अमोल अंदाले उर्फ अमन को ठाणे पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को भायंदर के अनूप दुबे (26) और मुंबई निवासी संजय नामदेव गायकवाड़ (42) को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, धोखाधड़ी काफी समय से हो रही थी, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब अप्रैल, 2023 में कंपनी की भुगतान प्रणाली को ‘हैक’ कर 25 करोड़ रुपये निकाल लिये जाने की शिकायत श्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. Chhagan Bhujbal Gets Death Threat On WhatsApp: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान साइबर प्रकोष्ठ की टीम को 16,180 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध लेन-देन का पता चला.

शहर की नौपाड़ा पुलिस ने छह अक्टूबर को पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 467, 468 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों में शामिल जितेंद्र पांडे ने पहले बैंकों में विक्रय प्रबंधक के रूप में आठ से दस साल तक काम किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)