देश की खबरें | महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान जारी ‘जीआर’ को पुस्तक के रूप में पेश करेंगी

औरंगाबाद, दो जून भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्य मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जारी किए गए सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को एक किताब के तौर पर संकलित करेंगी।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शुरू की गईं कई योजनाएं उनके दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे से प्रेरित रहीं।

पंकजा ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस नीत महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया था।

फडणवीस 2014 से 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे।

बीड में दिव्यांगों के लिए एक शिविर का उद्घाटन करने के बाद पंकजा ने कहा, ‘‘गोपीनाथ मुंडे की कई यादें हैं। उनकी प्रत्येक स्मृति ने मुझे प्रोत्साहित किया और उसमें से एक (जन कल्याण) योजना निकली। मेरे कार्यकाल में जो जीआर पारित हुए हैं, उनकी एक किताब तैयार की जाएगी।’’

अपने भाषणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने मन की बात कहती हूं। जब गोपीनाथ मुंडे जीवित थे, तब भी मैं ऐसा करती थी, उनकी अनुपस्थिति में भी मैं ऐसा ही करती हूं।’’

यह पूछे जाने पर कि उनके भाषणों में शब्दों को अक्सर अन्यथा लिया जाता है, पंकजा ने कहा, ‘‘यह एक नियमित बात हो गई है। बहुत कम वक्ता होते हैं जिन्हें लोग सुनने आते हैं। मुझे गर्व महसूस होता है कि लोग मुझे सुनने आते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)