ठाणे, एक फरवरी महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में सोमवार पूर्वाह्न एक इमारत के गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने कुछ लोगों के मलबे के अंदर दबे होने की आशंका जतायी।
ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा मोचन नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि भिवंडी के मानकोली जंक्शन के हरिहर कंपाउंड में पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे एक मंजिला इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि इस इमारत का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के गोदाम के रूप में किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ठाणे जिले के बचाव बल, आपदा मोचन प्रकोष्ठ के कर्मी तथा भिवंडी और ठाणे के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी दोपहर करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई।
कदम ने कहा कि मलबे से चौकीदार का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने मलबे के अंदर कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)