पालघर (महाराष्ट्र), तीन अप्रैल महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने सहकर्मी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद करीब तीन दशक से फरार चल रहे एक व्यक्ति को पड़ोसी राज्य गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि हरेश बाबू पटेल उर्फ नायका (55) को वलसाड जिले में उसके गांव से पकड़ा गया है।
अधिकारी ने कहा विरार का रहने वाला पीड़ित मोहन सुकुर दुबली (50) और वलसाड जिले के पारदी का मूल निवासी पटेल दोनों पालघर में सफाले के पास जीवदानीपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री के रूप में काम करते थे।
दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था और 19 अप्रैल, 1995 को उनके बीच झगड़ा हुआ और पटेल ने कथित तौर पर फावड़े से दुबली की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक पाटिल ने बताया कि सफाले पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद पटेल को वलसाड में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह हिरासत से फरार हो गया।
पाटिल ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल विभुते के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव में है, जिसके बाद उसे मंगलवार को पकड़ा गया और सफाले पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)