मुंबई, 11 दिसंबर : मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार 41 वर्षीय व्यक्ति की महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला स्थित कारागार में मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मृतक कैदी की पहचान जतिंदरसिंह परगनसिंह भुल्लर के तौर पर की गई है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में गिरफ्तार भुल्लर को 26 नवंबर को न्यायिक हिरासत के तहत नांदेड़ जेल भेजा गया था. यह भी पढ़ें : Omicron के खिलाफ कारगर है वैक्सीन बूस्टर डोज, 75 फीसदी तक मिलेगी सुरक्षा, क्या भारत में मिलेगी मंजूरी?
अधिकारी ने बताया कि कैदी ने बृहस्पतिवार शाम सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी और मामले की आगे की जांच जारी है.