देश की खबरें | महाराष्ट्र: करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में नर बाघ की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 13 सितंबर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित उमरेड पौनी करहंडला वन्यजीव अभयारण्य में एक अल्प वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में पाया गया।

एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे उपस्थित- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल.

पेंच बाघ रिजर्व (महाराष्ट्र) के फील्ड निदेशक, रविकिरण गोवेकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुही वन्यजीव क्षेत्र में शनिवार को गश्त के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को दो साल के बाघ का शव मिला।

विज्ञप्ति में कहा गया, “मृत बाघ, टी 17 बाघिन के तीन अल्प वयस्क शावकों में से एक था।”

यह भी पढ़े | Telangana CM Feeds Bananas to Monkeys: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर के बाहर भूखे बंदरों को खिलाया केला, देखें तस्वीरें.

विज्ञप्ति के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बाघों के बीच आपस में हुई लड़ाई के कारण उक्त बाघ की मौत हुई होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)