Maharashtra में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, अगले 2 दिनों में सख्त लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला, मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिए संकेत
महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अगले दो दिनों में सख्त लॉकडाउन के बारे में फैसला करने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा प्रतिबंध कोविड-19 को रोकने के लिए उतने कारगर नहीं हो पा रहे हैं. राहत और पुनर्वास मंत्री ने यहां संवाददताओं से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार कोई फैसला करने से पहले दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अध्ययन करेगी.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के अगले दो दिनों में सख्त लॉकडाउन (Strict Lockdown) के बारे में फैसला करने की उम्मीद है क्योंकि मौजूदा प्रतिबंध कोविड-19 (COVID-19) को रोकने के लिए उतने कारगर नहीं हो पा रहे हैं. राहत और पुनर्वास मंत्री ने मुंबई (Mumbai) में संवाददताओं से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार कोई फैसला करने से पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का अध्ययन करेगी. यह भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 होगा बंद.
उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा कर्फ्यू से वैसी मदद नहीं मिल रही है, जिस प्रकार की उम्मीद की गयी थी. सख्त लॉकडाउन के संबंध में कोई फैसला एक या दो दिन में किये जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री अन्य लोगों से सलाह लेने के बाद फैसला करेंगे.’’
वडेट्टीवार ने दावा किया कि इससे पहले व्यापारियों और दुकानदारों ने लॉकडाउन का विरोध किया था, लेकिन अब वे ऐसे उपाय के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि उनका विभाग दिल्ली के लॉकडाउन का अध्ययन कर रहा है.