देश की खबरें | महाराष्ट्र : ठाणे के शाहपुर में लेप्टोस्पाइरोसिस के मामले सामने आए, दो की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 22 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की शाहपुर तहसील में लेप्टोस्पाइरोसिस से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य का यहां सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

लेप्टोस्पाइरोसिस एक संक्रामक जीवाणु रोग है जो कृन्तकों (रोडेंट), कुत्तों और अन्य स्तनधारियों में होता है और मनुष्य इसकी चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़े | Night Curfew in Gujarat: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अहमदाबाद-सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल से सख्ती के साथ लागू होगा नाईट कर्फ्यू.

अधिकारी ने कहा कि बीते तीन सप्ताह के दौरान शाहपुर और मुरबाद तहसीलों में संदिग्ध लेप्टोस्पाइरोसिस और डेंगू के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। बहरहाल, चिकित्सा अधिकारी उनकी मौत का सटीक कारण पता लगाने में जुटे हैं।

ठाणे के जिला चिकित्सा अधिकारी मनीष रेंगे ने कहा, ''शाहपुर में लेप्टोस्पाइरोसिस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इससे पीड़ित दो लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ''

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, सोनभद्र और मिर्जापुर में इको-टूरिज्म को देंगे बढ़ावा.

उन्होंने कहा, ''अन्य लोगों की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।''

अधिकारी ने कहा कि 3,000 की आबादी वाले शाहपुर के बपगांव में ही इस अवधि के दौरान 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मुरबाद और उसके आसपास के गांव में 17 लोगों की जान चली गई है। लेकिन उनकी मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन दो तहसीलों के गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)