मुंबई, 14 मई महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को सैकड़ों प्रवासी मजदूर एकत्र हो गए और स्पेशल ट्रेनों से अपने गृह राज्य भेजे जाने की मांग करने लगे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते फंसे शिरोली एमआईडीसी के मजदूर अपनी मांगों को लेकर राजमार्ग पर एकत्र हो गए।
उन्होंने बताया कि इलाके में भीड़ के उमड़ने पर प्रदर्शनकारी मजदूरों को वहां से हटाने के लिये मनाने को लेकर पुलिसकर्मी तैनात किये गये। जल्द ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को यह समझाने की कोशिश की कि ट्रेनों की उपलब्धता के अनुसार उन्हें अपने गृह राज्य जाने की इजाजत दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि इन मजदूरों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के हैं। उनका कहना है कि वे अपने-अपने घर लौटना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपने रहने का स्थान खाली कर दिया है और लॉकडाउन में उनके पास न तो कोई काम है, ना ही गुजारा करने का कोई साधन है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 400 से अधिक मजदूरों को एक आश्रय गृह में पहुंचाया।
उन्होंने बताया, ‘‘हमने उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की है। ट्रेनों की घोषणा होने पर उपयुक्त प्रक्रिया अपना कर उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)