महाराष्ट्र: युवती ने बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद आत्महत्या की
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले के जाफराबाद तालुका के एक गांव में 27 वर्षीय एक युवती ने पहले अपने दो नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंका और इसके बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़े | पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद: पुलिस.

टेम्भुर्णी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डेडगावन गांव की निवासी रुक्मिणी सुधाकर बांकर कथित तौर पर अपनी सात साल की बेटी परणिति और एक साल के बेटे शंभु के साथ बुधवार रात को घर से निकली. अधिकारी ने कहा कि खोजबीन करने पर बांकर के परिजनों ने बृहस्पतिवार तड़के एक खेत के कुएं में तीनों को मृत अवस्था में पाया.

यह भी पढ़े | तेलंगाना में कोरोना के 208 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,320 पहुंची; अब तक हुई 165 की मौत : 11 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने के बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया.

उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में इसके संकेत मिले हैं कि युवती ने बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद आत्महत्या कर ली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)