देश की खबरें | महाराष्ट्र: गडकरी ने आदिवासी विद्यार्थियों के कौशल को निखारने के लिए सरकार से मदद करने का आग्रह किया

नागपुर, तीन जनवरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र आदिवासी विकास विभाग से राज्य के आदिवासी विद्यार्थियों के कौशल को विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से निखारने और उन्हें इंजीनियर, चिकित्सक तथा सिविल सेवक बनने में मदद करने का आग्रह किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री विभाग द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके को सुझाव दिया कि आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आश्रम शालाओं (आवासीय विद्यालयों) की रेटिंग की जाए और अच्छे प्रदर्शन करने वालों को कौशल विकास संस्थान स्थापित करने में मदद की जाए।

केंद्रीय मंत्री ने उच्च लक्ष्य रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और आदिवासी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास पाठ्यक्रम सुनिश्चित करने को लेकर योजनाएं शुरू करने की वकालत की।

गडकरी ने कहा, “आदिवासी बच्चों को शोधकर्ता, चिकित्सक, इंजीनियर और सिविल सेवक जैसे पेशेवर बनने में मदद करें।”

गडकरी ने विभाग से आदिवासी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि वे होटल उद्योग में नौकरी कर सकें और लोको पायलट व विमान में पायलट बन सकें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)