Gas Leak in Pune: पुणे शहर के समीप पिंपरी चिंचवाड़ में बुधवार को तड़के रसोई गैस के एक सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी के बौद्ध नगर स्थित एक कमरे में सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटी. इसी कमरे में पीड़ित रहते थे.
उन्होंने बताया, ‘‘घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने गैस चूल्हा जलाया और उसी समय विस्फोट हो गया।’’अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि रात को गैस का रिसाव हुआ होगा जिसकी वजह से गैस चूल्हा जलाने पर विस्फोट हो गया. यह भी पढ़े: Gas Leak in UP: अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल में क्लोरीन गैस लीक होने से मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद- VIDEO
गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में 5 जख्मी:
Maharastra | Five people suffered burn wounds in a fire that started from a leak in the LPG cylinder in a house in Pimpri-Chinchwad, Pune: Pimpri-Chinchwad Fire Department
(Source: Pimpri-Chinchwad Fire Department) pic.twitter.com/2lIygj1YTO
— ANI (@ANI) August 21, 2024
जख्मी लोगों का आस्पताल में इलाज जारी:
पांचों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में सामान बिखरे हुए हैं. फिलहाल मौके पर फायर और स्थानीय पुलिस मौजूद है.