ठाणे, 23 अप्रैल: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 38 वर्षीय एक डॉक्टर के अपहरण और उससे 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह डॉक्टर 22 अक्टूबर 2022 को अपने स्कूटर से जा रहा था तभी एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी. उनके अनुसार कुछ दूर जाने के बाद उस व्यक्ति के साथी भी वहां पहुंच गए और वे कथित तौर पर डॉक्टर की आंखों पर पट्टी बांध कर कार से उसे मुरबाड़ इलाके के सरलगांव में एक जंगल में ले गए. यह भी पढ़ें: West Bengal: किशोरी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुरबाड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंढारे ने बताया कि आरोपियों ने डॉक्टर की पत्नी को फोन किया और उसे छोड़ने से पdata-url="https://hindi.latestly.com/agency-news/maharashtra-five-arrested-for-extorting-rs-30-lakh-from-doctor-after-kidnapping-in-thane-district-1783754.html">
Maharashtra: ठाणे जिले में डॉक्टर से अपहरण के बाद 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 38 वर्षीय एक डॉक्टर के अपहरण और उससे 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे, 23 अप्रैल: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 38 वर्षीय एक डॉक्टर के अपहरण और उससे 30 लाख रुपये वसूलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह डॉक्टर 22 अक्टूबर 2022 को अपने स्कूटर से जा रहा था तभी एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी. उनके अनुसार कुछ दूर जाने के बाद उस व्यक्ति के साथी भी वहां पहुंच गए और वे कथित तौर पर डॉक्टर की आंखों पर पट्टी बांध कर कार से उसे मुरबाड़ इलाके के सरलगांव में एक जंगल में ले गए. यह भी पढ़ें: West Bengal: किशोरी से बलात्कार के बाद उसकी हत्या के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मुरबाड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंढारे ने बताया कि आरोपियों ने डॉक्टर की पत्नी को फोन किया और उसे छोड़ने से पहले कथित तौर पर 30 लाख रुपये की फिरौती ली.
उन्होंने बताया कि इस घटना के 25 दिन बाद डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने कुछ दिन पहले आरोपियों की पहचान की तथा शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पंढारे ने बताया कि अभी अपराध के पीछे की वजह का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने आरोपियों को 26 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)