Maharashtra: पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाई में आग लगी, एक की मौत, दो लोग घायल
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को औद्योगिक क्षेत्र में केक पर इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती बनाने वाली एक इकाई में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुणे, 16 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले में बृहस्पतिवार को औद्योगिक क्षेत्र में केक पर इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती बनाने वाली एक इकाई में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सुबह दस बज कर करीब बीस मिनट पर सिंहगढ़ रोड स्थित भाऊ औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली.
इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. दमकल कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, " इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं." मृतक की पहचान दत्तानंद दिगंबर सोनवणे (40) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : Bihar: पितृपक्ष में ‘मोक्षस्थली’ गया में नहीं होगा मेले जैसा आयोजन, श्रद्धालु कर सकेंगे पिंडदान
पुलिस के मुताबिक मोमबत्ती बनाने वाली इकाई में आग लगने के दौरान 16 कर्मचारी मौजूद थे. सभी वहां से बच निकलने में कामयाब हो गए जबकि सोनवणे आग में फंस गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार सोनवणे इकाई का मालिक था. उन्होंने कहा कि मृतक के बारे में और जानकारी एकत्र की जा रही है.