![महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड़ और असलम शेख के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड़ और असलम शेख के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/Varsha-gayk-380x214.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) कपड़ा मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित रूप से तलवारें लहराने को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन उपनगरीय बांद्रा इलाके में किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि कथित मामला रविवार रात का है जब बांद्रा के रंग शारदा भवन में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
अधिकारियों के मुताबिक मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई। बंबई पुलिस कानून और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें शेख और गायकवाड़ तलवार लहराते हुए देखे जा सकते हैं.भाजपा नेता मोहित कंबोज ने दावा किया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की है. यह भी पढ़े: Nawab Malik Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक की बहन डॉ सईदा खान ED ऑफिस पहुंची, बाहर ही रोका गया
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि शेख मालदा (पश्चिम) से विधायक हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)