देश की खबरें | महाराष्ट्र: प्रदर्शन करने को लेकर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 17 सितंबर मुंबई में एक मरीज का शव दूसरे परिवार को सौंप दिये जाने पर यहां एक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष नेता प्रवीण दारेकर के खिलाफ यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लागू पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर भाजपा नेता दारेकर और उनके समर्थकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े | RJD MLA Arun Yadav on SSR Case: आरजेडी विधायक अरुण यादव का सुशांत सिंह राजपूत को लेकर विवादित बयान, क्षत्रिय होने पर उठाया सवाल (Watch Video).

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित सायन अस्पताल ने रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव किसी अन्य परिवार को सौंप दिया था, जिसपर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।

बीएमसी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में घायल अंकुश सर्वदे (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसका शव हेमंत दिंगबर नाम के अन्य व्यक्ति के परिवार को सौंप दिया गया, जिसने आत्महत्या की थी।

यह भी पढ़े | Sanjay Raut Attack On Modi Govt: संजय राउत का केंद्र पर हमला, बोले- दिल्ली पर महाराष्ट्र का 25000 करोड़ का बकाया है, देंगे नहीं तो कैसे हम कोरोना से लड़ेंगे.

इस घटना के बाद बीएमसी ने अस्पताल के मुर्दाघर के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू की है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को, दारेकर कुछ भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल के बाहर एकत्र हुए तथा रास्ता रोको प्रदर्शन किया, जिससे कुछ देर के लिये इलाके में यातायात बाधित हो गया।

अधिकारी ने बताया कि सायन पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत इस सिलसिले में दारेकर और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)