छत्रपति संभाजीनगर, चार नवंबर महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद नांदेड़ की भोकर विधानसभा सीट पर 25 उम्मीदवार बचे हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर 140 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 115 ने उम्मीदवारी वापस ले ली है।
भोकर सीट काफी चर्चा में है, क्योंकि भाजपा ने श्रीजया चव्हाण को टिकट दिया है। श्रीजया कांग्रेस के पूर्व नेता व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी हैं, जो इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल होने के बाद राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।
कांग्रेस ने इस सीट पर तृप्ति कदम को उम्मीदवर बनाया है।
अधिकारी ने कहा, “भोकर में प्रत्येक बूथ पर दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। नांदेड़ उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर तीन बैलेट यूनिट स्थापित की जाएंगी, जहां 33 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। नांदेड़ सीट पर 19 उम्मीदवार हैं।”
बीड विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद राकांपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उनके भतीजे योगेश क्षीरसागर और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के निवर्तमान विधायक संदीप क्षीरसागर के बीच सीधा मुकाबला होगा।
धाराशिव की परांदा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार रंजीत पाटिल ने नामांकन वापस ले लिया है। अब इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के राहुल मोटे और राज्य के मंत्री व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के तानाजी सावंत के बीच सीधा मुकाबला होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY