Maharashtra Elections 2024: आरएसएस की ‘टोलियां’ भाजपा नीत गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने में जुटीं

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक महीने का समय बचा है, ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम शुरू किए हैं.

सूत्रों ने बताया कि संघ ने अपने सभी सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय कर लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया है. यह भी पढ़ें : Raigarh Shocker: रूम किराए पर नहीं देने के कारण नशे में धुत पर्यटकों ने संचालक से की मारपीट, लॉज मालिक की बहन को गाड़ी से कुचला, रायगढ़ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘पूरे राज्य में टोलियां बनाई गई हैं और उन्होंने अपने-अपने इलाकों में लोगों तक संदेश पहुंचाना शुरू कर दिया है.’’