Raigarh Shocker: रायगढ़ में रूम किराए पर नहीं देने के कारण नशे में धुत पर्यटकों ने संचालक से की मारपीट, लॉज मालिक की बहन को गाड़ी से कुचला
Credit -Latestly.Com

Raigarh Shocker: महाराष्ट्र के रायगढ़ के हरीहरेश्वर में नशे में धुत पर्यटकों ने रूम किराएं से नहीं देने पर लॉज चालक के साथ जमकर मारपीट की और उसकी बहन की अपने वाहन के नीचे कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद जिले में खलबली मच गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक़ पुणे के 11 पर्यटक एक स्कॉर्पियो कार से हरिहरेश्वर स्थित अभी धामणस्कर के ममता होम स्टे में पूछताछ के लिए पहुंचे थे. ये सभी पर्यटक जमकर नशे में थे. धामणस्कर ने रूम दिखाया और इसके बाद रूम का किराया तय करने के बाद उनके ध्यान में आया की सभी जमकर शराब पीकर है. जिसके कारण उन्होंने रूम देने से मना कर दिया और दूसरी जगह रूम देखने के लिए उन्होंने इन पर्यटकों से कहा. ये भी पढ़े:Video: बिर्यानी के वजन को लेकर दो लोगों में मारपीट, एक घायल होकर नीचे गिरा, पिता को देखकर बच्चे रोने लगे, रायगढ़ की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

इसके बाद गुस्से में आकर इनमें से एक ने लॉज चालक को थप्पड़ मार दिया और गाड़ी से सभी फरार हो गए. लेकिन इनमें से एक व्यक्ति बाहर उतर गया था, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाकी के लोगों को बुलाया गया. जब ये सभी पर्यटक वापस आएं तो इन्होने गाड़ी पार्क करने के बहाने से गाड़ी से नीचे न उतरते हुए गाड़ी को पीछे लिया और इसी दौरान चालक की बहन को कुचल डाला. जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई.

इस घटना के बाद सभी आरोपी गाड़ी समेत फरार हो गए, लेकिन इनमें से एक लोगों के हाथ लगा गया. जिसको पुलिस के हवाले किया गया. जानकारी के मुताबिक़ अक्षय गायकवाड़ समेत बाकी आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो चुके है. इस घटना के बाद परिसर में काफी देर तक भीड़ जमी रही. इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच शुरू है.