Maharashtra Elections 2024: सांगली से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार ने समर्थन के लिए मनोज जरांगे से मुलाकात की
Manoj-Jarange

मुंबई, 3 नवंबर : कांग्रेस से बगावत करने वाली जयश्री पाटिल ने रविवार को मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मुलाकात की और महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा. जयश्री ने सांगली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. जयश्री पाटिल लोकसभा सदस्य विशाल पाटिल की भाभी और दिवंगत राज्य मंत्री एवं प्रमुख कांग्रेस नेता रहे मदन पाटिल की पत्नी हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दिवंगत संतदादा पाटिल के परिवार से हैं.

जयश्री पाटिल ने कांग्रेस द्वारा सांगली विधानसभा क्षेत्र से पृथ्वीराज पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. वर्तमान में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के सुधीर गाडगिल कर रहे हैं. पाटिल ने समर्थकों और रिश्तेदार विशाल पाटिल के साथ जरांगे से मुलाकात की. यह भी पढ़ें : सुरक्षा तंत्र को आतंकी हमलों में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए: उमर अब्दुल्ला

विशाल के भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतीक पाटिल ने कहा, ‘‘हमने जरांगे से समर्थन मांगा है, क्योंकि जयश्री एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है और उनके लिए काफी समर्थन है.’’ जयश्री पाटिल के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्होंने चुनाव आयोग से ‘लिफाफा’ चुनाव चिह्न जारी करने का भी अनुरोध किया है, जिसे उनके देवर ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया था और जीत हासिल की थी.