Maharashtra: ठाणे में एक इमारत का प्लास्टर गिरने से आठ वर्षीय बच्चा घायल
Representative Image | Photo: PTI

ठाणे, 29 मई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक इमारत के बाहरी हिस्से का प्लास्टर गिर जाने से आठ साल का एक बच्चा घायल हो गया है. नगर निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब पास की एक चॉल में रहने वाला बच्चा किसान नगर में स्थित इमारत के पास सड़क पर टहल रहा था. यह भी पढ़ें: Greater Noida: युवक ने मुक्का मारकर तोड़ दिया लिफ्ट का पैनल, CCTV में हुआ कैद

उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल से प्लास्टर का हिस्सा बच्चे पर गिर गया, जिसके कारण वह मामूली रूप से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि बच्चे को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया.

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी का दल सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचा और उसने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए इमारत के चारों ओर गली के एक हिस्से की घेराबंदी कर दी. अधिकारी ने बताया कि इमारत से शेष प्लास्टर के भी गिरने का जोखिम है और नगर निकाय के इंजीनियर इमारत के संबंध में जल्द ही कोई फैसला करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)