देश की खबरें | महाराष्ट्र: कार के पुल से टकराने के बाद चालक और दंपति की मौत
जियो

अमरावती, 28 मई महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कार के पुल की रेलिंग से टकराने के बाद उसमें सवार दंपति और कार चालक की मौत हो गई। वे नागपुर से अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार रात 11:30 बजे अंजनगांव सुरजी कस्बे के पास हुई जिसमें दंपति का 20 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।nयह भी पढ़े | कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में मणिपुर में 11 नए मामले दर्ज : 28 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि परिवार महिला के मेडिकल चेकअप के लिए नागपुर गया था। घर लौटने के दौरान जब कार पंढरी पुल पर पहुंची, तो वाहन पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार पुल की रेलिंग से जा टकराई।

हादसे में मारे गए दंपति अंजनगांव सुरजी के निवासी थे और कार चालक साटेगांव का रहने वाला था। उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।nयह भी पढ़े | Monsoon 2020: मानसून में नहीं होगी देरी, 1 जून से केरल में सक्रिय होने की मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी.

अधिकारी ने कहा कि दंपति के बेटे को गंभीर चोटें आईं और उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)