Monsoon 2020 Forecast: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच एक राहतभरी खबर है. दरअसल भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में मानसून के समय पर आने की बात कही है. यानि की देश में दक्षिण-पश्चिम (Southwest Monsoon) के आने में अब देरी नहीं होगी. जिस वजह से कुछ ही दिनों में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी.
मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर भारत में मानसून के आगमन का पूर्वानुमान करते हुए कहा कि 1 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में सक्रीय हो जाएगा. क्योकि मानसून के लिए सारी परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. आईएमडी ने कहा कि 31 मई से 4 जून, 2020 के दौरान दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके मद्देनजर केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के लिए 1 जून 2020 से परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. Monsoon 2020: सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से मानसून में देरी की उम्मीद
A Low Pressure Area is likely to form over southeast & adjoining eastcentral Arabian Sea during 31st May to 4th June, 2020. In view of this, conditions are very likely to become favourable from 1st June 2020 for onset of southwest Monsoon over Kerala.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 28, 2020
इससे पहले भारतीय मौसम ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के देरी से केरल में आने की बात कही थी. आईएमडी ने बताया था कि मानसून महाचक्रवात अम्फान (Amphan) के कारण करीब पांच दिन की देरी के साथ केरल के तट पर दस्तक दे सकता है. हालांकि उत्तर भारत में पूर्वी हवाएं चलने के कारण ग्रीष्म लहर कम होना शुरू हो चुका है. साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी.
उल्लेखनीय है कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. केरल में मानसून पहुंचने के साथ ही देश में जून से सितंबर तक के चार महीने लंबे बरसात के मौसम की शुरुआत हो जाती है. सामान्य तौर पर केरल में 1 जून को मानसून पहुंचता है.