ठाणे (महाराष्ट्र), 15 फरवरी ठाणे जिले में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक डॉक्टर पर तेज धार हथियार से कथित रूप से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मुरबाड थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपी भाऊ मुरबाडे को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 324 (खतरनाक हथियार से जानबूझ कर नुकसान पहुंचाना) और अन्य के तहत गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर धीरज श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह मुरबाड में अपने क्लिनिक के सामने अपना दुपहिया वाहन खड़ा किया था, इसी को लेकर आरोपी ने उनसे झगड़ा किया।
अधिकारी ने बताया कि मुरबाडे ने डॉक्टर पर दरांती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
स्थानीय पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
अर्पणा नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)