औरंगाबाद, 13 अक्टूबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,442 हो गई है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,001 पर पहुंच गई।
जिले में अभी 2,776 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 31,665 मरीज इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | Bareilly Murder: संपत्ति के बंटवारे को लेकर बरेली में बेटे ने की माता-पिता की गोली मार कर हत्या.
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 3,70,315 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)