देश की खबरें | महाराष्ट्र: अदालत ने शिवसेना कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी को जमानत देने से इनकार किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे,15 नवंबर महाराष्ट्र की एक अदालत ने ठाणे के शाहपुर में 2018 में शिवसेना के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले के एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।

जिला न्यायाधीश शैलेन्द्र ताम्बे ने 11 नवंबर के अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता प्रमोद वामन लुटे (34) जमानत पाने का हकदार नहीं है। उसपर शाहपुर तहसील में शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी शैलेश निम्से की हत्या की सुपारी (कॉन्ट्रैक्ट) लेने का आरोप है।

यह भी पढ़े | मंदिरों में चढ़ाएं गए फुल और मालाएं अब नहीं होंगे बेकार, यूपी सरकार बनाएगी इनसे धूप और सुगंधित इत्र.

लुटे, निम्से की पत्नी और दो अन्य लोगों को निम्से की हत्या करने और शव को 20 अप्रैल 2018 को भिवंडी के देवचोले गांव में जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अभियोजन के अनुसार, शैलेश निम्से के किसी और महिला के साथ संबंध थे, जिस कारण उसकी और उसकी पत्नी साक्षी उर्फ वैशाली निम्से (34) के बीच झगड़ा होता था।

यह भी पढ़े | Bihar: NDA विधायकों की बैठक में फैसला, फिर से CM की कुर्सी संभालेंगे नीतीश कुमार.

उन्होंने बताया कि निम्से की पत्नी ने लुटे और दो अन्य लोगों की मदद से अपने पति की हत्या की और बाद में शव को जला दिया।

अतिरिक्त लोक अभियोजक संध्या जाधव ने लुटे की जमानत याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सबूतों को मिटाने) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज है।

इस पर न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के खिलाफ अपराध गंभीर प्रकृति का है और इसलिए उसकी जमानत याचिका खारिज की जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)