देश की खबरें | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

ठाणे, सात अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या के लिए अपनी पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि अयोध्या उनके और उनके समर्थकों के लिए परम आस्था का स्थान है, जहां शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे भगवान राम का भव्य मंदिर देखना चाहते थे।

पिछले साल 30 जून, 2022 को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार नौ अप्रैल को अयोध्या की अपनी यात्रा से पहले शिंदे ने शाम करीब 4.40 बजे जय श्री राम के नारों के बीच ठाणे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान एकनाथ शिंदे के साथ उनके बेटे कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे, शिवसेना की कल्याण इकाई के प्रभारी गोपाल लांडगे, स्थानीय नेता और शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

विशेष ट्रेन से यात्रा करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ता रविवार को शहर में उतरने पर अपने नेता (एकनाथ शिंदे) का स्वागत करेंगे। इस ट्रेन पर ‘‘चलो अयोध्या’’ लिखा हुआ बोर्ड लगाया गया था।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं को लेकर एक और ट्रेन उत्तर महाराष्ट्र के नासिक से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है।

उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रेन से कुल मिलाकर 3,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर नगरी के लिए रवाना हो चुके हैं, जो शनिवार को अंतिम गंतव्य तक पहुंचेंगी।

उन्होंने कहा, “राम भक्त तीर्थ नगरी की यात्रा के दौरान दर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे भगवान राम के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

शिंदे ने अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया, जिसके 2024 की शुरुआत में श्रद्धालुओं के लिए खुलने की संभावना है।

मीडिया को वितरित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे आठ अप्रैल की शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे और अगले दिन अयोध्या जाएंगे तथा सरयू नदी के तट पर ‘आरती’ करेंगे।

शिंदे ने पिछले रविवार को कहा था, “मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या की यात्रा करूंगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)