Maharashtra: औरंगाबाद में 31 जनवरी तक विद्यालयों में पहली से आठवीं तक कक्षाएं बंद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम ने कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पढ़ाई के लिए पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति पर रोक लगाने का निर्णय किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

औरंगाबाद, 6 जनवरी : महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर निगम ने कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पढ़ाई के लिए पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति पर रोक लगाने का निर्णय किया है. निगम ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं चलाने की अनुमति होगी.

जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में रिजॉर्ट और फार्म हाउस भी बंद करने का निर्णय किया है. औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे मामलों में जहां संक्रमित व्यक्ति घर में पृथक-वास में रहना चाहेंगे, वहां परिवार के सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका होना अनिवार्य होगा. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, सुरक्षा चूक पर चिंता व्यक्त की

बुधवार को जिले में कोविड-19 के 120 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 1,50,159 और 3,658 हो गई. यहां 272 मरीजों का उपचार चल रहा है.

Share Now

\