Maharashtra: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
Representative Image | Photo: PTI

ठाणे, 20 अक्टूबर : नवी मुंबई पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले 35 वर्षीय आरोपी ने पहले से शादीशुदा और दो बच्चे का पिता होने की बात छिपाई. प्राथमिकी का हवाला देते हुए एपीएमसी थाना प्रभारी ने बताया कि मुंबई के भांडुप इलाके की रहने वाली 26 वर्षीय महिला और आरोपी सितंबर 2022 में संपर्क में आये थे.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी करने का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई. आरोपी ने कथित तौर पर गर्भपात के लिए उस पर दबाव बनाया और कहा कि शादी से पहले गर्भवती होने पर उसका परिवार उसे स्वीकार नहीं करेगा. आरोपी ने कथित तौर पर उससे 2.5 लाख रुपये भी लिये. अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी. पीड़िता को बाद में पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी. यह भी पढ़ें : ‘कोई भी लड़की रेप का झूठा आरोप नहीं लगाएगी’; मुंबई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत दुष्कर्म करने , महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.