औरंगाबाद, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के आखिरी दिन मंगलवार को मेघालय को दस विकेट से हराकर बोनस अंक ले लिया ।
जीत के लिये 101 रन का लक्ष्य मुर्तजा ट्रंकवाला और सिद्धेश वीर ने आसानी से हासिल कर लिया ।
मुर्तजा ने 73 गेंद में नाबाद 78 रन बनाये जबकि सिद्धेश 24 रन बनाकर नाबाद रहे । महाराष्ट्र ने 21 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । इससे पहले मेघालय की टीम दूसरी पारी में 185 रन पर आउट हो गई थी ।
मेघालय ने पहली पारी में 276 रन बनाये थे जबकि महाराष्ट्र ने 361 रन जवाब में बनाये ।
इससे पहले सुबह मेघालय ने आठ विकेट पर 157 रन से आगे खेलते हुए बाकी दो बल्लेबाजों के विकेट 28 रन के भीतर गंवा दिये। महाराष्ट्र के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिये ।
अगरतला में मुंबई और त्रिपुरा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा । गत चैम्पियन मुंबई को पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक मिले ।
तीसरे दिन सोमवार को दो विकेट सात रन पर गंवाने वाली मुंबई टीम ने दूसरी पारी छह विकेट पर 123 रन पर घोषित करके त्रिपुरा को 272 रन का लक्ष्य दिया । भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 90 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे ।
त्रिपुरा ने आखिरी दिन बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिये थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)