देश की खबरें | महाराष्ट्र विधानसभा : राकांपा(एसपी) ने जितेंद्र अव्हाड को चुना पार्टी विधायक दल का नेता

मुंबई, एक दिसंबर शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार)ने रविवार को पार्टी विधायक जितेंद्र अव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता नामित किया।

राकांपा (एसपी) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि पहली बार निर्वाचित विधायक रोहित पाटिल को पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जितेंद्र अव्हाड को विधायक दल का नेता नामित किया है, क्योंकि नवनिर्वाचित विधायकों की पार्टी बैठक में विधान परिषद के सदस्य मौजूद नहीं थे।’’

राकांपा (एसपी) ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 86 सीट पर लड़ा था लेकिन 10 सीट ही जीत पाई थी। इन दस विधायकों में से एक संदीप क्षीरसागर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए।

पूर्व मंत्री आव्हाड ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में राकांपा(एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)