देश की खबरें | महाराष्ट्र: डोम्बिवली में इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में बृहस्पतिवार तड़के दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे राजभवन: 29 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि समय रहते इमारत के निवासी बाहर निकल गए थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि डोम्बिवली के कोपर क्षेत्र में स्थित 42 साल पुरानी एक इमारत का एक हिस्सा तड़के साढ़े चार बजे ढह गया।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर लिखा CM योगी को पत्र.

अधिकारी ने कहा कि इमारत में लगभग 75 लोग रहते हैं।

डोम्बिवली वार्ड अधिकारी भरत पवार ने कहा कि इमारत के निवासियों ने तड़के कुछ खम्भों के गिरने की तेज आवाज सुनी और वे इमारत से बाहर निकल गए।

इसके बाद कुछ ही मिनटों के भीतर इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

उन्होंने कहा कि इमारत में कुल 18 परिवार रहते हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारी ने कहा, “निवासी समय रहते बाहर निकल गए और बच गए।”

सूचना मिलने पर स्थानीय आपदाकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)