चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. चेन्नई ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है.
आज भी इस मुल्क के लोग हि.प्र., लक्षद्वीप, नागालैंड आदि में ज़मीन नहीं खरीद सकते. लेकिन पता नहीं जम्मू कश्मीर के लोगों का क्या कसूर है कि यहां अंधाधुंध ज़मीन खरीदने की इजाज़त दे दी गई. जब हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें एंटी नेशनल कहा जाता है: उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
आज भी इस मुल्क के लोग हि.प्र., लक्षद्वीप, नागालैंड आदि में ज़मीन नहीं खरीद सकते। लेकिन पता नहीं जम्मू कश्मीर के लोगों का क्या कसूर है कि यहां अंधाधुंध ज़मीन खरीदने की इजाज़त दे दी गई। जब हम इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें एंटी नेशनल कहा जाता है: उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस pic.twitter.com/3jotlOwxul— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
Land laws in other states are stronger than new land laws in J&K. Even today people of India can't buy land in HP, Lakshadweep, Nagaland...Don't know what's our fault that buying land in J&K has been allowed. If we speak against it, we're called anti-national: Omar Abdullah, NC pic.twitter.com/eEHa0clvH1— ANI (@ANI) October 29, 2020
Depending on COVID19 situation, in the coming days, devotees will be required to produce COVID negative certificate obtained within 24 hours of the darshan. Overnight halt at Sannidhanam will not be allowed: Travancore Devaswom Board, Kerala https://t.co/kbrhBQcXbj— ANI (@ANI) October 29, 2020
Tamil Nadu: State Government has passed an order to provide 7.5% reservation in medical colleges to students from govt schools who have cleared #NEET.— ANI (@ANI) October 29, 2020
फ्रांस के नीस में संदिग्ध आतंकी हमले पर PM नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है
I strongly condemn the recent terrorist attacks in France, including today's heinous attack in Nice inside a church. Our deepest and heartfelt condolences to the families of the victims and the people of France. India stands with France in the fight against terrorism: PM Modi pic.twitter.com/wEAlY4Xcfq— ANI (@ANI) October 29, 2020
IPL 2020: कप्तान कुल धोनी की टीम CSK ने जीता टॉस, KKR को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
Match 49. Chennai Super Kings win the toss and elect to field https://t.co/g8bt2XIUmX #CSKvKKR #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) October 29, 2020
भारत सरकार ने प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल रोक लगाईं
Government of India prohibits the export of onion seeds, with immediate effect. pic.twitter.com/vTLfwdn2R2— ANI (@ANI) October 29, 2020
राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे. आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं. इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षियों ने जो सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और उसके सबूत मांगे थे। आज पाकिस्तानी नेता असेंबली में उसके सबूत दे रहे हैं। इन लोगों को अब देश से माफी मांगनी चाहिए। देश की सेना का अपमान करने वाले ये लोग गद्दार हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह https://t.co/9nKmHlpMPs pic.twitter.com/PYJZwppPfn— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
बिहार विधानसभा सभा के लिए मतदान शुरू हो चूका है. पहले चरण के लिए बितेदीन यानि की 28 अक्टूबर को वोट दिए गए. आज राज्य के सीएम नीतीश कुमार चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह चुनावी जनसभा पश्चिमी चम्पारण के बाल्मिकीनगर विधानसभा, सिकटा विधानसभा, पूर्वी चम्पारण के नरकटिया विधानसभा और सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में होंगे.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में तीन सभाओं में शामिल होंगे. पहली दरौदा में सुबह 10:40 बजे, दूसरी लालगंज के एबीएस कॉलेज मैदान दोपहर 12:20 बजे और तीसरी झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
इसके अलावा राज्य के अन्य नेता भी रोड शो करेंगे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी आज दोपहर 12:15 बजे सीतामढी गौशाला घोडा बाजार से कारगिल चौक तक उनके रोड शो का आयोजन किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल और सांसद मनोज तिवारी की सभा सुबह 11:15 बजे मोतिहारी, दोपहर 12:55 बजे छपरा, 2:30 बजे गरखा और दिघवारा से सोनपुर 3:40 बजे रोड शो है.