ठाणे (महाराष्ट्र), 30 नवंबर जिले के भिवंडी शहर में अवैध तरीके से रहने के आरोप में पुलिस ने 40 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
भिवंडी जोन-2 के डीसीपी योगेश पवार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति विभिन्न जगहों पर मजदूरी का काम करते थे।
उन्होंने बताया, ‘‘उनके पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।’’
भारतीय पासपोर्ट कानून और विदेशी नागरिक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन लोगों को शांति नगर, भिवंडी शहर और नारपोली से गिरफ्तार किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)