महाराष्ट्र: कोरोना संकट के बीच कोविड-19 की जांच के लिए पालघर को मिले 3,000 एंटीजन किट
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ठाणे/पालघर, नौ जुलाई. कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के पालघर जिले को 3,000 एंटीजन जांच किट मुहैया कराये गये हैं तथा 10,000 और किट खरीदे जाएंगे. जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया. शिंदे ने रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. पालघर में संक्रमण से मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 62 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए जिले को 3,000 एंटीजन जांच किट मुहैया कराये हैं तथा जिला प्रशासन 10,000 और किट खरीदेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि डहाणू में एक प्रयोगशाला में आरटी-पीसीआर मशीन लगाने का भी अनुरोध किया गया है. इससे एक दिन में 500 नमूनों की जांच हो सकेगी. यह भी पढ़े | Global Week 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत का फार्मा उद्योग पूरी दुनिया के लिए एक धरोहर.

इसके अलावा वाड़ा में एक अस्पताल में ट्रूनेट मशीन के जरिए रोजाना 50 मरीजों की जांच की जाएगी. शिंदे ने सांस लेने में दिक्कत या बुखार संबंधी लक्षण मिलने पर लोगों से निकटवर्ती फीवर क्लीनिक से संपर्क करने को भी अनुरोध किया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पालघर जिले के ग्रामीण इलाके में संक्रमण के 1,542 मामले आए हैं और 19 मरीजों की मौत हुई है.

बहरहाल, ठाणे जिले में महीने की शुरुआत के बाद से कोविड-19 के मामलों में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे और कल्याण में संक्रमितों की संख्या 10,000 पार कर चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)