नासिक, नौ जनवरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को पर्यटकों को ले जा रही एक मिनी बस के पलट जाने से कम से कम 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे त्र्यंबकेश्वर-नासिक मार्ग पर हुई जब पर्यटकों का एक समूह ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला का दौरा कर अपने होटल लौट रहा था।
उन्होंने कहा कि मोड़ पर बातचीत के दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे मिनी बस पलट गई।
अधिकारी ने कहा कि 14 लोगों को चोटें आईं और उन्हें त्र्यंबकेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां से छह को नासिक के जिला नागरिक अस्पताल और दो को एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में भर्ती छह घायलों की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि बुलढाणा से पर्यटकों को लेकर जा रही बस में चालक सहित 34 यात्री सवार थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)