महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में मामूली सुधार, उप मुख्यमंत्री मौर्य हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ, 11 नवंबर: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Gopal Das) की हालत बुधवार को भी गंभीर लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है और डाक्टरों की एक टीम लगातार उन पर नजर रख रही है. मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर (Dr. Rakesh Kapoor) ने बुधवार को बताया, ‘‘महंत दास के गुर्दे (किडनी) ठीक से काम नही कर रहे हैं. इसलिये डाक्टरों की टीम ने मंगलवार रात उन्हें डायलिसिस पर रखा.

उसके बाद उनकी हालत में मामूली सुधार आया है. अभी वह जीवन रक्षक प्रणाली पर नही हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो दोबारा डायलिसिस की जायेगी.’’

यह भी पढ़े: Mahant Nitya Gopaldas Tested Positive for COVID-19: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और मेंदांता के डॉक्टर से की बात.

उन्होंने बताया कि आईसीयू में डाक्टरों की एक टीम उनकी चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है .

इससे पहले उन्होंने को बताया था कि 'सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (84 साल) को ‘थ्रोम्बोइमबोलिस्म’ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीमारी में खून का थक्का फेफड़े के रास्ते हृदय में पहुंच जाता है.