Madhya Pradesh: रिश्वत लेते थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी पकड़े गये

लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को अपने इलाके में एक व्यक्ति के ट्रकों के प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

रीवा (मप्र), 13 फरवरी : लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को अपने इलाके में एक व्यक्ति के ट्रकों के प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह घाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता मुनीष कुमार सिंह पटेल रामपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रीवा जिले स्थित गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार एवं इस थाने के प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और आरक्षक राजकुमार उनके ट्रकों को अपने इलाके में प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. यह भी पढ़ें : Hijab Controversy: हाईस्कूलों के फिर से खुलने पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शांति बहाल होने का विश्वास जताया

उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के दल ने जाल बिछाया और इन तीनों को थाना गोविंदगढ़ परिसर में पटेल से 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. धाकड़ ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share Now

\