देश की खबरें | मप्र: नर्मदापुरम में एंबुलेंस पेड़ से टकराई, मां और नवजात सहित तीन लोगों की मौत

नर्मदापुरम, 30 जून मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोमवार को एक अनियंत्रित एंबुलेंस के पेड़ से टकराने की दुर्घटना में एक महिला और उसके नवजात शिशु सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस चालक और एक अन्य महिला घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिपरिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि सर्रा किशोर की रहने वाली 21 वर्षीय अंजलि राजपूत ने पिपरिया के निदान अस्पताल में 26 जून को एक बच्चे को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि अंजलि अपने नवजात शिशु और परिवार की दो अन्य महिलाएं एंबुलेंस से अपने गांव जा रही थीं।

अधिकारी ने बताया, “रास्ते में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर आम के एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वाहन में बैठी दो महिला व नवजात शिशु (लड़का) की मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला और चालक पुष्पराज पटेल भी घायल हुए हैं।

त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)